
दिल्ली में एक मदर डेयरी बूथ का संचालक (Mother Dairy Booth Operator) कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) पाया गया है। यह घटना शालीमार बाग के सी एंड डी ब्लॉक (C&D Block of Shalimar Bagh) में स्थित मदर डेयरी के एक बूथ की है। इस कॉलोनी में करीब 500 परिवार हैं, जो इस बूथ से दूध लेते हैं। इस बूथ को बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है। जो लोग इसमें काम करते थे, उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। इस बूथ से दूध लेने वाले लोगों ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है।