
लॉकडाउन में पार्लर (Parlor)और सैलून (Salon) बंद होने के कारण, फिल्मी सितारे भी आम लोगों की तरह, घर पर बाल और दाढ़ी की कटिंग, खुद ही कर रहे हैं। विराट कोहली, विक्की कौशल और राजकुमार राव के बाद अब आलिया ने भी अपने बाल खुद ही काट लिए हैं। आलिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि “साठ दिनों के बाद, पहले से ज्यादा मजबूत, फिट, रस्सी कूद और पुश अप में बेहतर, दौड़ने का जुनून और सही खाने का उससे भी ज्यादा जुनून”। अगली चुनौती का इंतजार कर रही हूं। प्रिय सोहित मुझे नहीं पता आपके बिना मैं क्या करती। आप लोग बेहतरीन हैं। हां, मैंने घर पर ही अपने बाल काटे हैं। मेरे बहुमुखी प्रतिभा के धनी उस प्रिय शख्स को शुक्रिया, जिसने जरूरत के मौके पर बाल काटने में मेरी मदद की। सोहित आलिया के फिटनेस ट्रेनर है।