टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या

देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू है। इसके असर गरीब लोगों से दिहाड़ी मजदूरों पर सीधे तौर पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही लॉकडाउन का प्रभाव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और स्टार्स पर भी पड़ता दिख रहा है। ऐसे में कई टीवी धारावाहिकों (TV Serials) में सिख का किरदार निभाने वाले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है (Actor Manmeet Grewal commits Suicide)। मनमीत 29 साल के थे और नवी मुंबई में रहते थे। उन्होंने ‘सब टीवी’ के धारावाहिक ‘आदत से मजबूर’ में काम किया था। वे ‘एंड टीवी’ के धारावाहिक ‘कुलदीपक’ में भी दिखे थे। दिल्ली के रहने वाले मनमीत शादीशुदा थे और करीब आठ साल पहले मुंबई आए थे। लॉकडाउन में शूटिंग ठप (Shooting shuts due to Lockdown) होने की वजह से वे आर्थिक तंगी में थे। उन्होंने काफी कर्ज ले रखा था और इतने दिनों से काम बंद होने की वजह से वो काफी परेशानी में थे।