
पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्यों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। अब माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार (Central government) भी ऐसा ही ऐलान कर सकती है। हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण में अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आएगी। लॉकडाउन 4.0 में सरकार कई रियायतें दे सकती है, जिसमें मेट्रो, बस और कैब सेवाओं का परिचालन भी शामिल है। हालांकि मेट्रो का परिचालन 15-15 मिनट के अंतराल पर होगा और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही यात्रा के लिए आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।