आज शाम जारी होगी, सीबीेएसई 10वीं-12वीं की डेटशीट

आज शाम 5 बजे तक सीबीेएसई की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं की पूरी डेटशीट (Datesheet of 10th-12th CBSE Exams) जारी कर दी जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच (Betwen 1 to 15 July) में किया जाएगा। इसकी घोषणा पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोख‍रियाल निशंक कर चुके हैं। साथ ही CBSE ने यह भी स्पष्ट किया था कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) में 10वीं बोर्ड की सि‍र्फ बची हुई जरूरी विषयों की परीक्षाएं ही होंगी, जबकि 12वीं के सभी 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दूसरी तरफ, जो परीक्षाएं पहले हो चुकी हैं, CBSE ने उन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू (Evaluation of Answer Sheets start) कर दिया है। केवल 29 विषयों की परीक्षाएं होना बाकी है, लेकिन जिन 173 विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी 1.5 करोड़ से भी अधिक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई है। CBSE ने 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिन्हित किया है। वहां से ये उत्तर पुस्तिकाएं अध्यापकों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं, जहां पर कल से ही इनकी जांच शुरू हो जाएगी। यह काम 50 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।