विद्या क्या जानती थी 11 साल की उम्र में?

अब फिल्म ‘शकुंतला देवी’ डिजिटल मीड़िया पर रिलीज हो रही है। इसमें जीशू सेनगुप्ता और विद्या बालन ने अभिनय किया है। जीशू विद्या के पति का किरदार निभा रहे हैं। इस फ़िल्म के लिए दोनों कलाकार शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव जुड़े थे। इसमें विद्या ने बताया कि वह 11 साल की उम्र से जानती थीं कि वह एक अभिनेत्री बनेंगी। वह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के एक-दो-तीन गाने पर अपनी बहन की स्कर्ट पहनकर डांस करती थीं। विद्या के मुताबिक ‘मैंने तभी जान लिया था कि मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं। उसके बाद किसी पेशे की तरफ नहीं देखा, जबकि मेरे घर में पढ़ाई-लिखाई वाला माहौल था। फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी। जब मैं नौवीं कक्षा में थी, तब मैंने सत्यजीत राय (Satyajit Ray) को एक पत्र लिखा था कि मैं स्कूल से निकलने के बाद एक फ़िल्म करना चाहूंगी। उनके निधन के बाद वह पत्र फाड़ दिया। जब कॉलेज गई, तब रीतूपर्णो की एक फिल्म, फेस्टिवल में देखी। तब से फिल्मों के प्रति लगाव और बढ़ गया।