आज अभिनेता विक्की कौशल का जन्मदिन

आज बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का 32वां जन्मदिन है। उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। विक्की ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदारों को निभाया है। उन्होंने  कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। विक्की बॉलीवुड के मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल (Sham Kaushal) के बेटे हैं। उन्होंने अपनी पहचान खुद एक अच्छे अभिनेता के तौर पर बनाई है। कौशल ने स्नातक की उपाधि इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और दूरसंचार इंजीनियर के रूप में 2009 में प्राप्त की। उनके पास एक अच्छी नौकरी करने का मौका था, लेकिन वह एक अभिनेता बनने की आकांक्षा रखते थे।