आज वित्त मंत्री की तीसरी बार प्रेस वार्ता

आज लगातार तीसरी बार (For third time), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस वार्ता (Press Conference of Finance Miniser Nirmala Sitarman) करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, आज वित्त मंत्री हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (Hospitality Industry) को राहत देने का ऐलान कर सकती हैं। साथ ही किसानों के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती हैं। कल की प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री ने आर्थिक राहत की दूसरी किश्त पेश की थी। इसमें आम आदमी, प्रवासी मजदूरों, किसानों और रेहड़ी पटरी वालों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया। जैसे, सरकार किसानों के लिए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेगी। प्रवासी मजदूरों के लिए ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना को अगस्त से लागू किया जाएगा। साथ ही मजदूरों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।