आज खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड में समुद्र तल से 10,276 फीट की ऊंचाई पर स्थित बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple) के कपाट, आज तड़के 4:30 बजे, घनिष्ठ नक्षत्र में, ग्रीष्म काल में खोल दिए गए हैं। मंदिर और आसपास के क्षेत्र को 10 कुंटल गेंदे के फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। गुरुवार को रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरि की अगुवाई में, आदि शंकराचार्य की गद्दी व तेल कलश यात्रा के साथ भगवान नारायण के बाल अवस्था उद्धव की और देवताओं के खजांची कुबेर जी की डोलियां बद्रीनाथ धाम पहुंच गई थीं। कपाट खुलते समय सिर्फ 28 लोग ही मंदिर में प्रवेश कर सके। लॉकडाउन (Lockdown) में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है। मंदिर को सजाने के बाद सैनिटाइज कर दिया गया है।