
भारत के भगोड़े करोबारी विजय माल्या को अब आखिरकार वापिस आना (Vijay Mallya Finally will come back) ही पड़ेगा। इंग्लैंड की हाई कोर्ट ने माल्या की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाने वाली याचिका खारिज (High Court of England rejected plea) कर दी है। इस फैसले के बाद उसके पास मौजूद सभी कानूनी रास्ते अब बंद (All legal ways closed) हो चुके हैं। अब 28 दिनों के अंदर माल्या को भारत प्रत्यर्पित (Deport to India) किया जा सकता है। इस फैसले के बाद लंदन होम ऑफिस प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर देगा। विजय माल्या पर भारत में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले दर्ज हैं। वापिस आने पर उसे इन सबका सामना करना पड़ेगा।