
आज फिर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस वार्ता (Press Conference of Finance Minister Nirmala Sitaraman) करेंगी। इसमें वे मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज (Rs. 20 Lac Crore Package) से जुड़ी अन्य जानकारियों का खुलासा करेंगी। खबरों के अनुसार आज वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) से जुड़ी आर्थिक सहायता का ऐलान कर सकती हैं। इसके साथ ही सप्लाई चैन (Supply Chain) को रास्ते पर लाने के लिए भी कोई घोषणा हो सकती है। इससे पहले भी कल वित्त मंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) को राहत देने की योजनाओं के बारे में बताया था। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था।