
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुख्यालय रेल भवन (Rail Bhawan) में तैनात आरपीएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया है। इस वजह से मध्य दिल्ली स्थित रेल भवन को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों से पता चला है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार के दफ्तर में लिपिक के तौर पर तैनात जवान को 6 मई से ही क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया था।