सनी लियोन को जन्मदिन मुबारक!

आज बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का 39वां जन्मदिन है। उनका जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा (Canada) में हुआ था। सनी लियोन ने 2012 में आई फिल्म ‘जिस्म 2’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सनी जब 11 साल की थीं, तभी उनका परिवार अमेरिका (America) चला गया था। सनी के पिता इंजीनियर (Engineer) थे और मां एक गृहिणी। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है। सनी ने 2011 में फिल्म स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी कर ली थी।