
आज से रेलगाडियां फिर से पटरी पर दौड़ने लगी हैं। दिल्ली से पहली गाड़ी बिलासपुर के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय रेलवे के अनुसार अब तक 16.15 करोड़ रुपये (16.5 Crore Rupees) की 45,000 से अधिक टिकटें (45,000 Tickets) बिक चुकी हैं। इन टिकटों पर करीब 82,317 यात्री (82,317 Passengers) सफर करेंगे। रेलवे ने सोमवार से15 विशेष रेलगाड़ियों (15 Special Trains) के लिए बुकिंग चालू की थी। स्वास्थ्य जांच के लिए गाड़ी के रवाना होने के समय से करीब 90 मिनट पहले यात्रियों को पहुंचना होगा। सभी यात्रियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य है।