
चीन पर एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को इस कम्युनिस्ट देश में संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 10 घरेलु और 7 विदेशी मरीज हैं। चिंता की बात यह है कि 5 मरीज वुहान (Wuhan) के हैं और ये सभी एक ही आवासीय परिसर में रहते हैं। यहां 3 अप्रैल के बाद शनिवार को पहला संक्रमण का मामला मिला था। वुहान में फिर से संक्रमण को देखते हुए चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Ruling communist party) की, चांगकिंग स्ट्रीट कार्यसमिति के सचिव, झांग यक्सिन (Zhang Yaxin) को बर्खास्त कर दिया गया है। जहां पर संक्रमण के मामले आए हैं, वे क्षेत्र इन्हीं के अंतर्गत आता है। इन पर खराब प्रबंधन का आरोप लगाया गया है।