
हरियाणवी गायिका (Haryanvi Singer) और डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। इस बार वे कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान लोगों की मदद करती हुई नजर आईं। दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh) थाने में सपना चौधरी ने महिला पुलिसकर्मियों (Female policemen) के साथ पूरियां बनवाईं। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) का हौंसला बढ़ाया और उनकी मदद भी की। उन्होंने नजफगढ़ थाने के इन प्रयासों की सराहना की। उस समय थाने के एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता (Sunil Kumar Gupta) भी वहां मौजूद थे। सपना चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की इस भूमिका से खुश होकर खुद भी सहयोग करते हुए पूरियां बेलीं।