रेल टिकट बुकिंग के लिए दिशा-निर्देश….

कल 12 मई सेेे एक बार फिर देश में रेल सेवा शुरू (Rail Service starts) होने जा रही है। फिलहाल 15 रेलगाडियाँ (15 Trains) चलाई जाएंगी, जिनके लिए आज शाम चार बजे से बुकिंग (Booking starts from today 4 pm) शुरू हो जाएगी। इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए गए हैं, जिनके बारे में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि सभी रेलगाडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा, सभी सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं। केवल चिन्हित सीटों को ही बुक किया जा सकता है। सिर्फ एसी कोच होंगे और जनरल बोगी नहीं होगी, ताकि कम से कम लोग जा सकें। गाड़ियाँ केवल सीमित स्टेशनों पर ही रुकेंगी। ये रेलगाड़ियाँ दिल्ली से रवाना होकर 15 शहरों तक जाएंगी। इनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी शामिल हैं। इनमें यात्रा करने के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं-

• समय से एक घंटा पहले स्टेशन पर आना होगा।

• सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी है।

• स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। केवल सफर करने वाले ही आएं।

• सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से ही बुकिंग होगी।

• एजेंट के द्वारा बुक टिकट मान्य नहीं होगी।

• कन्फर्म टिकट वाले को ही यात्रा की सुविधा मिलेगी।

• बुखार के लक्षण वालों को मंजूरी नहीं मिलेगी।