
दक्षिण भारत (South India) के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आजकल अपनी अगली फिल्म ‘पुष्पा’ के प्री-प्रोडक्शन (Pre production) पर काम कर रहे हैं। इस एक्शन फिल्म (Action film) को हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए एक मेगा सीक्वेंस (Mega sequence) की तैयारी की जा रही है, जिसमें अल्लू अर्जुन खुद नजर आएंगे। 6 मिनट के इस एक्शन सीन की लागत करीब 6 करोड़ रुपये आएगी।