सीबीएसई की उत्तर पुस्तिकाएं घर बैठे जाचेंगे शिक्षक

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बीच मेें ही अटक गई थीं। सरकार 1 जुलाई से बची हुई परीक्षाओं को भी कराने का आदेश दे चुकी है। इसके साथ ही अब शिक्षकों से, उनके घरों में ही, कॉपियों की जांच कराने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शनिवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश के 3,000 सीबीएसई स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। यहीं से शिक्षकों के घर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी। मूल्यांकन का काम लगभग 50 दिन में पूरा हो जाएगा।