
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तबियत को लेकर ट्विटर हैंडल (Twitter handle) के जरिए फर्जी अफवाह फैलाने में गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह चारों युवक गुजरात के ही हैं। आरोपितों की पहचान साइबर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के आधार पर की है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि इन चार युवकों ने अमित शाह के नाम पर फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर, उनके बीमार होने की एक नकली फोटो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वायरल की थी।