इवांका ट्रंप की निजी सहायिका भी कोरोना संक्रमित

जहां कोरोना महामारी (Corona epidemic) से पूरी दुनिया जूझ रही है, वहीं विश्व के सबसे प्रभावित देश अमेरिका (America) का राष्ट्रपति भवन, यानी व्हाइट हाउस भी इस खतरनाक बीमारी से बच नहीं पाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की निजी सहायिका भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि वह पिछले कई हफ्तों से इवांका के इर्द गिर्द भी नहीं थीं। व्हाइट हाउस का यह तीसरा मामला कहा जा रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के सहायक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, इवांका की सहायिका पिछले करीब दो माह से घर से ही काम कर रही थीं।