ऑनलाइन होगी, अमेरिका की एलसैट प्रवेश परीक्षा

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) ने जहां पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है, वहीं अब अमेरिका (America) स्थित ‘द लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (Law School Admission Council)’ (ऐलसैक) में, 2020 ‘लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट’ (एलसैट-इंडिया) को 14 जून से ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है। एलसैक का कहना है कि एलसैट-इंडिया पहली और अकेली ऐसी विधि प्रवेश परीक्षा (Entrance examinations) बन गई है, जो पूरी तरह ऑनलाइन होगी। देश के लॉ स्कूलों (Law schools) में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, ऑनलाइन परीक्षा (Online exam) की प्रक्रिया का इस्तेमाल करके, 14 जून 2020 से एलसैट-इंडिया में सम्मिलित हो सकेंगे।