त्रिपुरा में कोरोना से जनता कम, बीएसएफ ज्यादा प्रभावित

त्रिपुरा (Tripura) ऐसा राज्य है, जहाँ कोरोना संक्रमितों में आम जनता के मुकाबले बीएसएफ ज्यादा (BSF more effected than Public) प्रभावित हुई है। यहाँ पर कोरोना के कुल 116 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में बीएसएफ की दो बटालियनों की जाँच में, 113 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इनमें से 102 तो बीएसएफ के जवान ही हैं। इसका मतलब कुल मामलों में से 97% बीएसएफ (97% BSF) के हैं। राज्य में अब 114 सक्रिय मरीज हैं तथा 2 लोग ठीक हो चुके हैं।