
राजधानी दिल्ली के मुंडका (Mundka) थाना क्षेत्र स्थित टिकरी कलां (Tikri Kalan) में कल एक सड़क दुर्घटना हो गई। एक तेज रफ्तार कार सवारों ने सड़क पार कर रहे दो बच्चों व एक युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार दो युवक फरार हो गए, लेकिन कार चालक को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलने केेेे बाद पुलिस वहां पहुंच गई और कार को कब्जे में ले लिया। गीतांजलि एंक्लेव (Geetanjali Enclave) निवासी चालक उदयराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंडका थाना पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि तीनों कार सवारों ने शराब पी रखी थी। कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।