बांग्लादेश की मस्जिदों में नमाज की छूट

बांग्लादेश (Bangladesh) में धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा है कि अब देश की मस्जिदों में लोग सामूहिक तौर पर नमाज़ पढ़ सकते हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों से नमाजियों को छूट दी गई है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मुल्क में बीते 26 मार्च से लॉकडाउन है। रमजान के दौरान ढील देने का यह निर्णय देश में कोरोना वायरस की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि के बीच लिया गया है।