महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसा

कोरोना लॉकडाउन (Corona lockdown) की वजह से देश की अलग-अलग जगहों पर प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। सभी अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। यह हादसा औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास हुआ। इसमें करीब 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल ही जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । रेल मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।