
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) से देश भर में लगभग 548 डॉक्टर (Doctor), नर्स (Nurse) और पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical staff) संक्रमित हो चुके हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों से यह बात सामने आई है। इसमें वार्ड बॉय, फील्ड कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड, लैब सहायक, चपरासी, लॉन्ड्री और रसोईघर के कर्मचारी शामिल नहीं हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि राज्य तथा केंद्र के अस्पतालों में काम करने वाले ये डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ कैसे संक्रमित हुए हैं।