
आज सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में रासायनिक गैस लीक (Chemical gas leaks) हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 300 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है। खबरों के अनुसार, आर.आर. वेंकटपुरम (R.R Venkatapuram) गांव में स्थित विशाखा एलजी पॉलीमर कंपनी (Visakha LG Polymer Company) से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ। इसके कारण तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते पांच गांव खाली करा लिए गए हैं।