
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़, भारत नगर थाने में तैनात 31 वर्षीय कांस्टेबल अमित (Constable Amit) की कल शाम को बीमारी के बाद मौत हो गई। अमित की मौत के बाद उसके सेम्पल कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को रिपोर्ट सामने आने पर अमित के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने की पुष्टि हुई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल उत्तरपश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन मंगलवार को वो अचानक बीमार पड़ गए थे और उनकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच कर, दवाईयां दे दी गई थीं।