मौलाना साद के बेटे से पूछताछ

मार्च में दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के मरकज में, कोरोना वायरस पर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर, एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित जमाती जमा हुए थे। इसके बाद मरकज के संचालक मौलाना साद (Maulana Saad) पर मामला दर्ज किया गया था। तब से मौलाना फरार है। इसी मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे (Son of Maulana Saad) से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने उन लोगों की जानकारी मांगी गई है जो मरकज  की पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं। मौलाना साद के सामने न आने पर अब उसके परिवार से जानकारी हासिल की जा रही है।