![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/7-10-696x497.jpg)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक और मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा के शरशाली में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद से यहां खोजबीन (Search Operation) का काम शुरू हो गया। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी (Firing) शुरू कर दी। जवाबी हमले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार (One terrorist killed) गिराया है। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, अभी वहाँ पर 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है, जिसमें शीर्ष हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू (Riyaz Naiku) भी शामिल है। अवंतीपोरा में पिछले कुछ ही घंटों में यह लगातार दूसरी मुठभेड़ है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद (Internet Stops) कर दिया गया है।