शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ याचिका

प्रयागराज (Prayagraj) में एक अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चौधरी (Sunil Chaudhary) ने ऑनलाइन जनहित याचिका दायर करके, लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कहा कि अगर शराब की बिक्री जरूरी है, तो ऑनलाइन बिक्री या होम डिलीवरी (Online sales or home delivery) कराने के निर्देश जारी किए जाएं। याचिका में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते शराब की दुकानों पर भीड़ लगना गलत है, इससे कोरोना बढ़ सकता है।