लोधी कॉलोनी में कार में मिली लाश

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) है। इसके बावजूद आपराधिक मामलों में कमी नहीं आ रही। आज दक्षिणी दिल्ली (South delhi) स्थित लोधी कॉलोनी (Lodhi Colony) क्षेत्र से ऐसा एक मामला आया है। वहाँ खड़ी एक कार के अंदर, एक 32 वर्षीय महिला का शव मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स (AIIMS) भेज दिया है, ताकि मौत की वजह का पता चल सके। मृत महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लोधी कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।