
मई के महीने में कोरोना वायरस (Coroan Virus in May) देश पर भारी पड़ रहा है। मई में अभी सिर्फ 4 दिन ही बीते हैं और इन 4 दिनों में कोरोना के करीब 13 हजार नए मामले (13,000 cases) सामने आने से समस्या बहुत ही गंभीर हो गई है। 30 अप्रैल तक देश में कुल मामले 33,610 थे, जो मई के 4 दिनों में बढ़कर 46,433 हो गए हैं। दूसरी तरफ इन 4 दिनों में मरने वालों की संख्या 1,500 के पार हो चुकी है, जबकि 30 अप्रैल तक मरने वालों की संख्या 1,075 थी। इन 4 दिनों मेें 500 के करीब लोगों की मौत (500 deaths) हो गई है। इसका मलतब साफ है कि कोरोना की गति अब पहले से और तेज हो गई है।