देश की राजधानी के लोगों को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक बड़ा झटका दिया है। यहां पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में 1 रुपये 67 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो डीजल के दाम में 7 रुपये 10 पैसे की। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 से 30 प्रतिशत, जबकि डीजल पर 16.75 से 30 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक देश के सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में ही सबसे कम हुआ करते थे।