
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्राथमिक सिविल सेवा परीक्षा टाल दी है। यह परीक्षा 31 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए इस परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है। सिविल सेवा की परीक्षा हर साल 3 चरणों में होती है – प्राथमिक, मुख्य और साक्षात्कार। इस परीक्षा के आधार पर ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है। इस परीक्षा को भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर माना जाता है, इसलिए भारतीय वन सेवा परीक्षा को भी टाल दिया गया है। 20 मई को पुनः स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीखों का फैसला किया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन का नोटिस दिया जाएगा।