यूएई से वापसी के लिए भारतीयों के आवेदन

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते, जो लोग जहां थे, वहीं रह गए। इसी दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फँसे 1.5 लाख से अधिक भारतीयों को भारत वापस लाने की तैयारी शुरू हो गई है। यूएई स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India) को, ऑनलाइन प्रक्रिया (Online process) के तहत, इन भारतीयों के आवेदन मिले हैं। इन 1.5 लाख से अधिक लोगों में से, एक चौथाई वे हैं, जो अपनी नौकरियां गंवाने के बाद अपने देश लौटना चाहते हैं। भारतीय दूतावास ने पिछले हफ्ते ही, यूएई से स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीयों के लिए, ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी।