देश में अब तक कोरोना से 1,300 मौतें

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हो गई है, जो कि अब तक के दैनिक आंकड़ों के मुकाबले ज्यादा है। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 39,980 हो गई है। इसमें 28,046 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 10,633 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इस बीमारी की चपेट में आकर देश भर में अब तक 1,301 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 12,296 लोग संक्रमित हुए हैं और 521 लोगों की मौत हुई है।

News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।