सिंगापुर ने विदेशी कामगारों पर बढ़ाई पाबंदी

सिंगापुर (Singapore) ने निर्माण क्षेत्र के विदेशी कामगारों के बाहर जाने पर रोक लगा रखी है। यह पाबंदी अब 18 मई तक बढ़ा दी गई है, जबकि इससे पहले 4 मई तक बाहर निकलने पर रोक थी। इन कामगारों में एक बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं। सिंगापुर के जनशक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्णय लेते हुए कहा कि इन कामगारों में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी देश में 932 नए मामले सामने आए।