
आज बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एसएसबी के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। मृतक की पहचान एसएसबी (Sashastra Seema Bal) की 20वीं बटालियन के एसएसआई रमेश कुमार (Ramesh Kumar) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रमेश बैरगनिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात थे। आनन-फानन में जख्मी रमेश को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। अभी तक एसएसबी जवान के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है।