जेट की पहली व्यावसायिक उड़ान, शुरू हुई थी आज

आज ही के दिन 2 मई1952 को जेट विमान (Jet Plane) ने लंदन (London) से जोहांसबर्ग (Johannesburg) के बीच पहली व्यवसायिक उड़ान (First commercial flight) भरी थी। ब्रिटिश ओवरसीज एयरक्राफ्ट कारपोरेशन (BRITISH OVERSEAS AIRCRAFT CORPORATION) ने इस उड़ानको शुरू किया था। इसडी हेवलैंड कंपनी के कोमेंट 1 विमान में 44 यात्रियों के बैठने की जगह थी।