
कोलकाता के पास स्थित चंद्रनगर (Chandannagar) किसी समय फ्रांस (France) के कब्जे में था। इसे आज ही के दिन, 2 मई 1950 को फ्रांस ने भारत को वापिस सौंप दिया था। फ्रांसीसी व्यापारियों ने 1692 में यहाँ अपनी कंपनियां की शुरूआत की थी। आजादी के बाद 1948 में एक जनमत संग्रह कराया गया, जिसमें यहाँ के लोगों ने भारत के साथ जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद इस शहर को भारत सरकार के हवाले कर दिया गया।