दिल्ली में एक ही इमारत के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके (Kapashera of Delhi) से एक बड़ी खबर आई है। यहाँ एक ही इमारत में रहने वाले 41 लोगों (41 people of same building) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस इलाके के एक मकान में 18 अप्रैल को कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे सील कर दिया था। इसके बाद पूरे इलाके के लोगों की जाँच की गई। कुल 175 लोगों के जाँच में से 67 लोगों की रिपोर्ट आज आई है, जिसमें से 41 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।