
कोरोना संकट के कारण दुनिया भर में क्रिकेट मैचों (Cricket Matches) पर विराम लगा है। इस बीच आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय टीम (Indian Team) ने अपना नंबर-1 का स्थान गंवा दिया है। भारत की जगह अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) टेस्ट में नंबर 1 टीम बन गई है। 115 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और 114 अंकों के साथ भारत अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत लगातार अक्टूबर 2016 से टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में पहलेे स्थान पर बना हुआ था। अब उसे एक तगड़ा झटका लगा है। भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड (New Zealand) से टेस्ट श्रंखला 2-0 से हारने का खामियाजा, अब अपने पहले स्थान को गंवाने के रूप में चुकाना पड़ा है।