
आज आपको बताते हैं कि धरती के उत्तरी ध्रुव स्लेज पर सबसे पहले किस दिन, कौन सा व्यक्ति पहुँचा था। जी हाँ, आज ही के दिन, यानि 1 मई 1978 को जापान के नाओमी यूमुरा उत्तरी ध्रुव स्लेज पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति थे। यह यात्रा उन्होंने 57 दिनों में तय की थी, जिसमें उन्हें कई जोखिमों का सामना करना पड़ा। नाओमी यूमुरा (Naomi Uemura) इससे पहले ब्राज़ील (Brazil) स्थित अमेज़न नदी (Amazon River) मे अकेले राफ्टिंग (Rafting) कर चुके हैं और अमेरिका (America) स्थित डेनाली पर्वत (Denali Mountain) पर अकेले ही चढ़ाई भी कर चुके हैं।