
आज देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या (No. of Infected) 35,043 हो चुकी है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या (No. of deaths) बढ़कर 1,147 हो गई है। देश में इस समय 25,007 सक्रिय मामले हैं और 8,888 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 10,498 लोग संक्रमित हुए हैं, 459 लोगों की मौत हुई है और 1,773 मरीज ठीक हुए हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।