
1945 में आज ही के दिन (30 अप्रैल) जर्मनी (Germany) के तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) और उनकी पत्नी इवा ब्राउन (Eva Braun) ने एक बंकर के अंदर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। हिटलर ने खुद को गोली मार ली थी और इवा ने साइनाइड का कैप्सूल खाकर अपनी जान दे दी थी। दोनों ने 29 अप्रैल 1945 को बंकर के अंदर ही शादी (Wedding) की थी।