![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/4-21-696x497.jpg)
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण, मंगलवार को, विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने जून में आयोजित होने वाली ‘यूएस ओपन विश्व टूर सुपर 300’ प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया है। पहले यह प्रतियोगिता कैलिफोर्निया (California) के फुलटन में 23 से 28 जून तक होने वाली थी। बीडब्ल्यूएफ (BWF) इससे पहले मई, जून और जुलाई में होने वाली कई अन्य प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर चुका है।