देश में कोरोना से 1 हजार मौतें

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31,332 हो गई है, जिसमें से 7,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,674 नए मामले सामने आए हैं तथा 70 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 400 लोगोंं की मौत हुई है और 9,318 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।