
मशहूर तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी (Benito Mussolini) 1922 से 1943 तक इटली के प्रधानमंत्री (Prime minister) रहे। उनकी पत्नी क्लारा पीटासी (Clara petacci) भीे एक तानाशाह थीं। इटली की इस तानाशाह दंपत्ति की आज ही के दिन, यानी 28 अप्रैल 1945 को हत्या कर दी गई थी। उनके अपने ही सैनिकों ने उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में इटली के बिगड़ते हालात के चलते मुसोलिनी को वहाँ से भागना पड़ा था, जिसकी वजह से उसे मार दिया गया था।